भोपाल। नगर निगम आयुक्त विजय जोन क्र. 03 के अंतर्गत डी.आई.जी. दत्ता द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बंगला, पी.जी.बी.टी. कॉलेज, और कचरा निष्पादन कार्य को बेहतर ढंग नारियलखेड़ा, शाहजहांनाबाद आदि क्षेत्रों से सुनिश्चित कराने तथा स्वच्छता संबंधी के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई. डोरकार्यों एवं गतिविधियों को स्वच्छ टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा परिवहन सर्वेक्षण-2020 के मापदण्डों अनुसार आदि के संबंध में निगम अधिकारियों एवं सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न कचरा वाहनों में संलग्न कर्मचारियों से क्षेत्रों एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशनों/निष्पादन जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री दत्ता स्थलों का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा ने कचरा वाहनों में पृथक-पृथक गीलाहै। इसी तारतम्य में शुक्रवार को प्रात- सूखा कचरा रखने का भी निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने जोन क्र. 03 के विभिन्न निगम आयुक्त ने गीला-सूखा कचरा घरों क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पर ही पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने हेतु कचरा पृथक्कीकरण, एकत्रीकरण एवं नागरिकों को समझाइश देने, निर्धारित परिवहन व्यवस्था का जायजा लिया साथ समय एवं रूट चार्ट अनसार कचरा वाहनों ही विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कचरा ट्रांसफर का संचालन एवं कचरा एकत्रीकरण करने स्टेशनों एवं नालों की सफाई व्यवस्था का के निर्देश दिए। निगम आयक्त श्री दत्ता ने अवलोकन भी किया। इस दौरान अपर खले में कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध आयुक्त मयंक वर्मा, उपायुक्त लालाराम स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने हेत भी कोली, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी निर्देशित किया। निगम आयक्त विजय दत्ता मो.काशिफ व निगम के अन्य अधिकारी ने नारियलखेडा स्थित बडे नाले की सफाई मौजद थे। द थे।
निगम आयक्त विजय दत्ता ने व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और नाला-नालियों की सफाई नियमित रूप से निष्पादन के संबंध में विस्तारपर्वक कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त जानकारी प्राप्त कीनिगम आयुक्त श्री दत्ता विजय दत्ता ने इसके उपरांत दानापानी ने भदभदा ट्रांसफर स्टेशन एवं यहां स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन एवं ठोस अपशिष्ट बायो गैस संयंत्र का भी निरीक्षण कर कचरा प्रबधन कन्द्र, प्लास्टिक रिसाइकिल सटर ट्रासफर स्टेशन पर आन वाले वाहना. एवं जैविक खाद संयंत्र का निरीक्षण किया कचरा आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और ट्रांसफर स्टेशन एवं निष्पादन स्थल पर और अपशिष्ट का बेहतर ढंग से निष्पादन आने वाले कचरे की मात्रा एवं इसके करने के निर्देश दिए।